🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
एक शमा तुम जलाओ एक शमा
हम जलाएँ,
कुछ ग़मों को तुम भुलाओ, कुछ
ग़मों को हम भुलाएँ,
सिलसिला ये चाहतों का मीठी-
मीठी आहटों का,
हर डगर और हर नगर यूँ ही मिल
कर हम सजाएँ,
एक ख्वाब तुम सजाओ, एक
ख्वाब हम सजाएँ,
कुछ राहें तुम बनाओ कुछ राहें
हम बनाएँ,
रिश्ता ये “दिलों” का रंगारंग
महफ़िलों का,
हर सुबह और हर शाम यूँ ही मिल
कर हम हँसाएँ,
एक कदम तुम बढ़ाओ एक कदम
हम बढ़ाएँ,
कुछ बातें तुम सुनाओ, कुछ बातें
हम सुनाएँ,
साथ ये वफ़ा का इश्क और
दुआ का,
हर मौसम और हर पल यूँ ही मिल
कर हम निभाएँ..🥰
छोटे बड़े मेरे सभी दोस्तों को
हैप्पी दीपावली 🪔✨💖
╭─❀💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨──────────━❥