मन तो करता है तुमसे बात करने का,
पर दिल कहता है अब अलग होना है।
मोह में पड़ने से पहले रुक जाता हूँ,
क्योंकि चाहता हूँ तुम्हें आगे बढ़ना है।
तुम्हारी जिंदगी में नया सवेरा है,
नया सफर है, नई मंजिलें हैं।
नहीं चाहता तुम्हारे रास्ते में आऊं,
इसलिए अब तुम्हें जाने देना है।
तुम्हारी खुशी में ही मेरी खुशी है,
तुम्हारे आगे बढ़ने में ही मेरा सुकून है।
मेरी दुआएं साथ हैं तुम्हारे,
तुम्हारे हर सपने, तुम्हारे हर कदम में।
प्रार्थना है मेरी कि तुम्हारी जिंदगी में प्यार और खुशियां हो
तुम्हारी हर राह में रोशनी और सुकून हो
तुम्हारी हर दुआ में मेरी दुआएं शामिल हों,
तुम्हारी हर खुशी में मेरी खुशी शामिल हो। ⚡
- Praveen Kumrawat