😊 मोहब्बत 😍
माना तेरी सुन्दरता मे खोना चाहता हुँ
बस दो पल तेरा होना चाहता हुँ
तेरे सीन पर सर रख सोना चाहता हुँ
तु हा कर या ना कर बस तर होन चाहता हुँ
तु बिलकुल चाँद की तरह है
चहरे पर दाग है पर नुर मे कोई कमी नहीं
लोग तुम से जलते है
पर क्या सच मे इस चहरे का कोई सुरूर नहीं
तुझ से मिल ने से पहले नशा नही करता था अब तेरी आँख से हर रोज नशा करता हुँ
मुझे लग दुनिया मे सब से रेशमी रेशम होता है
पर मे गलत था तेरी झुलफो से रेशम कुछ नहीं
मै नही चाहता इस नुर का गुरूर कम हो जाए
तुम चाँद और मै तारा बन जाओ
दुर से सब देखे तुम्हें पर पास से देख ने का हक सीरफ हमारा हो जाए
~three sister's 💝~