ये नया भारत है
*************
आज का भारत बिल्कुल बदल गया है।
क्योंकि लीक से हटकर चलने लग गया है।
सिर उठाकर, आँखों में आँखें डालकर बात करता है,
समय परिस्थिति के अनुसार
राष्ट्रहित में त्वरित निर्णय लेता है।
मानवता की नित नई इबारत लिखता है,
तो दुश्मनों को खून के आँसू रुलाता है,
गीदड़ भभकियों से नहीं डरता है।
ईंट का जवाब पत्थर से देता है,
आपरेशन सिंदूर से नई तस्वीर पेश करता है।
डरने की बात अब बीती बात हो गई है,
किसी को डराने में भी विश्वास नहीं करता है,
अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करता।
आज का भारत, नया भारत
अब पूरी तरह बदल गया है,
अपने फैसले खुद करता है,
बेवजह किसी के दखल का करारा जवाब देता है,
भारत आजादी का नया इतिहास लिख रहा है।
विश्व की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान कर रहा है
वैश्विक मंचों पर अपनी ताकत का लोहा मनवा रहा है,
वैश्विक स्तर पर अपनी चमक से छाता जा रहा है,
कौन क्या कह रहा इसकी फिक्र नहीं करता।
राष्ट्र प्रथम का सीना ठोंक कर संदेश देता है।
बेवजह कहीं भी दखलंदाजी नहीं करता है,
खुद पर इतना विश्वास करता है,
हर परिस्थिति से निपटने में खुद को समर्थ समझता है,
अपने कर्म से नये भारत की नई लकीर खींच रहा है,
आजादी का अर्थ समझता और दुनिया को समझाता है।
आज का भारत कितना बदल गया है।
नित-नित सारी दुनिया को बड़े प्यार से बताता है
आज का आजाद भारत इतना बदल गया है
कि रोज नया इतिहास लिख रहा है,
तिरंगे की ताकत से दुनिया को चौंका रहा है,
आजादी के रणबाँकुरों को शत शत नमन कर रहा है,
जयहिन्द, वंदेमातरम का जयघोष कर ही नहीं रहा है
सारी दुनिया से भी करा रहा है,
आज का भारत बिल्कुल बदल गया है।
सुधीर श्रीवास्तव