शायद मेरी बातों में कोई कसूर रह गया,
या मेरी खामोशी में कोई गुरूर रह गया।
दिल तो आज भी तुम्हें याद करता है बहुत,
मगर अब लगता है इज़हार अधूरा रह गया।
अगर कभी लगे कि मैंने दिल दुखाया है तुम्हारा,
तो ये समझ लेना... हर लफ्ज़ में नाम था सिर्फ तुम्हारा।
माफ़ कर दो अगर भूल हो गई हो मुझसे,
एक "Hi" ही काफी है, सब पहले जैसा हो जाएगा फिर से।