शायरी 😊❤️❤️
यू बेमंज़िल सी राहों मै कोई अजनबी मिला 
कुछ पल मै खूबसूरत सी ख्वाहिशें दे गया 
उसकी यादों मै हो मेरे चेहरे पे मुस्कुराहट 
ऐसी वो अदाएं कर गया 
एक अजनबी कुछ जादू सा कर गया 
उसकी मुस्कान पे मुझे फिदा कर गया 
एक अजनबी दिल बेकाबू करके 
एक ख्वाहिश सी बन गया