और एक दिन जब आप थक जाओ...हारने लगो जब जिंदगी बेकार लगने लगे खुद पर हजार सवाल उठने लगे
जब कोशिश कर के थक गए हो। सहेजी गई हर चीज आपके हाथ से फिसल रही हो ...तब समझना ईश्वर आपको मजबूती से लड़ने की प्रेरणा दे रहे है इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी ईश्वर पर विश्वास बनाए रखना..क्योंकि जो कुछ हो रहा है वो उनकी मर्जी से हो रहा है और आगे भी जो होगा वो उनकी ही मर्जी से होगा...हो सकता है कुछ वक्त के लिए ये हमें बुरा लगे... अपने अनुकूल न लगे पर यकीन करना सब कुछ खो दोगे तब यही वक्त होगा जब आप खुद को पाआगे...खुद से मिलने का एक सुनहरा मौका होगा बस जब तक खुद को ना पा लो तब तक पॉजिटिव बने रहना...फिर देखना कोई तुमसे जीत नहीं पाएगा😍👍🏻
ArUu ✍️