भूतों से गपशप!"
धारा में बहना हमारा काम है
भूतों से गपशप क्या हमारा काम है?
सपने हमने बहुत देखें
क्या भूतों के सपने आते हुए देखें?
अभी अभी हनुमान जन्मोत्सव मनाया
सब भूत प्रेत भागते हुए देखा!
कहां है भूत प्रेत, कहां है गपशप
हम ही भूत बनकर, करते हैं गपशप!
बिना वजह गलत काम करना
भूत बनने की वजह बनना!
धारा में बहना हमारा काम है
भूतों से गपशप क्या हमारा काम है?
- कौशिक दवे