रास्ते खुद बनाए जाते हैं,
मंज़िलें इंतज़ार नहीं करतीं।”
2. “जो लोग ठोकरों से नहीं डरते,
वही इतिहास बनाते हैं।”
3. “हर नई सुबह एक मौका है —
खुद को और बेहतर बनाने का।”
4. “असफलता केवल एक मौका है,
फिर से शुरू करने का... इस बार और समझदारी से।”
5. “लोग क्या कहेंगे, ये सोचकर मत रुको —
तुम्हारी मेहनत, तुम्हारी पहचान बनेगी।”