विषय : Happy Women's day 🌹🎉💐
मेरी जान मुझे ना कुछ कहना है तुझसे।
हर women's day पर तुझे थोड़ा special feel करवाया जाता होगा ना,
कुछ घरवालों के तरफ से तो कुछ ऑफिस ओर कुछ दोस्त और कुछ जान पहेचान वालो से....
तुम्हे बोला जाता होगा Happy women's day 🎉💐
Women's day कब celibrate होगा?
जब हर जगह एक औरत को equality मिले,
जब एक औरत एक पत्नी है तो उसे उस दर्जे की इज्जत मिले और उसे अच्छे से ट्रीट किया जाए,
एक रिश्ते में उसकी रजामंदी को प्राथमिकता दि जाए।
Women's day कब celibrate होगा?
जब अपने घर में भी उसे इज्जत मिल जाए,
घर का काम बाहर का काम सब इतनी अच्छे से करने के बाद भी उसे सुनना पड़ता है....
की तुमसे चुक हो गई......वो ना हो।
Women's day कब celibrate होगा?
जब सरेआम द्रौपदी के वस्त्रों तक गए हाथों को सझा ना मिल जाए।
उस पर कीचड़ उछालने वाली जीभ को काट कर अलग न को जाए।
जब सीता माता की तरह किसी भी स्त्री का हरण ना किया जाए।
असली मायने में Women's day कब celibrate होगा?
जब एक स्त्री को एक पुरुष से यह भय ना सताए कि वो एक स्त्री है।
Beautiful, Gorgeous lovely ledies...
HAPPY WOMEN'S DAY 🌹