डम डम डम डम डमरू बाजे
कैलाश पर्वत पे नंदी गण नाचे
सज धज के देवी देवता विराजे
बंदनवारों ,दीप मालाओं से
जगमगा गई है रात
महादेव महाकाल की
सज गई बारात
बम बम भोले
चले होले होले
हिमाचल के द्वारे
लाए खुशियों की सौगात
गौरा को ब्याहन आए
शिव शंभू ले कर बारात
हर हर महादेव का
हो रहा हुंकार
शिव संग गौरा,गौरा संग शिव तुम्हारी
जयजयकार
भक्तों का तुमको
प्रणाम बारंबार
पूर्ण करो सबकी मनोकामना
महापर्व शिवरात्रि की सभी को शुभकामना
🙏🏻🙏🏻🙏🏻