फिर हम गले मिले और फिर एक दूसरे को जीभर कर देख भी रहे थे तुम कुछ कहना चाहतें थें पर कहा नहीं सकें।मेरे लिए तो बहुत बड़ा गिफ्ट था आज का स्पेशल।। फिर अचानक से तुम गायब हो गए। ओह इतना सुन्दर सपना था क्या? मैं मुस्कुराते हुए बोली मैं भी क्या सोचती हूं जो हकीकत कभी भी नहीं हो सकता है।पर मेरा एहसास यह हमेशा रहेगा और तुम भी हो खुश रहो। आगे बढ़ो। एहसास।