ये जीवन है इसे जीना ही पड़ेगा।
चाहे जिंदगी से कोई रुकसत हो जाए......
चाहे जिंदगी में तुम्हें कुछ ऐसा ना मिले को तुम्हे चाहिए था कभी.....
चाहे सारे रस्ते बंध हो जाए.......
चाहे जीने की कोई वजह न बचे......
चाहे समुंदर में पानी सुख जाए....
चाहे अग्नि की ज्योत में उजाला ही न बचे।।
चाहे सूरज ना निकले, चाहे चांद ना दिखे....
चाहे सबकुछ खत्म हो जाए, पर जब तक ....
जिस सफर तक लिखा है जीना तब तक तुझे जीना ही होगा।
ये जीवन है...