......सुबह का बेहतरीन मौसम है।हल्की हल्की बारिश हो रही है।
अभी अभी दुकानें खुल रही है।
ज्यादा तर होटल्स और किराना मालों की दुकान खुली हुई है।
बच्चे और उनकी पेरेंट्स बसों की राह देख रहे है।
जीवन की पहली किरण के साथ ही ,
हम अपने गंतव्य को निकल जाते है।
रेलवे ट्रैक पर पूर्ण तेजी से रेल गाड़ी दौड़ रही है।
हर किसी को अपने अपने सफर पर निर्धारित समय सीमा में छोड़ ने के लिए।
भविष्य के सपने और वर्तमान दोनों में ,
एक अंतर होता है।
वर्तमान में की जानी वाली क्रिया ही भविष्य का निर्माण करती है।
बहुत ही धीमे स्वर में कुछ भजन के स्वर सुनाई पड़ रहे है।
गाड़ी का शीशा बंद होने से आवाज की तीव्रता काफी कम है ,
मगर यह पहले भी सुन चुका हूं तो ,
याद आ रहा है।
एक डाल दो पंछी रे बैठा ,
कौन गुरु कौन चेला ,
गुरु की करनी गुरु भरेगा ,
चेला करनी चेला।
वक्त और हालत चाहे कोई भी हो,
कर्म का सिद्धांत यही कहता है ,
की जो हमारे द्वारा किए जाने वाले कर्म होते है,
वही फल स्वरूप वापस आते है।
जिसका उत्तर दायित्व सिर्फ हम पर होता है।
निष्काम भाव से किया जाना वाला हर कर्म,
मन को शुद्धता प्रदान करता है।
मंदिर में आज बारिश के कारण भीड़ बहुत ही कम है।
सुबह की शुरुवात प्रसन्नता के साथ।
जय भोले........🍁🌄🌞😊🚩🕉️⚕️

English Good Morning by Rahul : 111943163
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now