इश्क के राह में गुम हो गए है हम,
तुम सहारा बन जाना।
अगर साथ देने की सोच रहे हो तो,
घर से पूछ कर आना।
मुश्किल होता इश्क को जीना है,
माना है मैंने।
वक्त - ए - दूरियां भी बढ़ जाएगी,
अगर रिश्ते में कमजोरी होंगी।
कभी खयाल आया की बेवफाई हो जाएगी,
तो बताना जरूर वर्ना ज़िंदगी से आरजू कम हो जाएगी।
-Ankit Mukade✍️