भारत माता
इतनी सुंदर इतनी प्यारी
सबकी भारत माता है
देह है जिसकी उज्जवल सी
हिय में नेह समाता है
कभी ना हारे जो रण में
वह सबकी भारत माता है । X2
विश्व शीर्ष सदा रही जो
समता जिसको भाती है
सोना-चाँदी रत्न श्री
जिसका मान बढ़ाती है
विश्व शांति के पक्ष में है
वह सबकी भारत माता है । X2
हमरी माता व्याकुल है
गुमशुम सी चुपचुप रहती है
जिसकी सूरत हँसमुख सी थी
वह क्यों चिंतित सी रहती है
जो नारी दुःख में है डूबी
वह सबकी भारत माता है | X2
मानवता का मूल्य गिरा है
अब श्री ही सबकी माता है
नारी का अपमान देखती
रोती भारत माता है
विश्व की जननी है नारी तो
नारी ही भारत माता है
वह सबकी भारत माता है l X2
- ' उदय '