#एक बात....
एक बात बारबार जहन में आती है,
तुम जिस रास्ते पर चल रहे हो वो तुम्हारे लिये सही होगा या नहीं?
यह सोचकर डर जाते है,
आज जिस पर तुम्हें नाज है कहीं उससे नफरत ना हो जाये।
हा! अभी खुश हो, मगर यह खुशी हुई बरकरार रहेगी क्या?
यह सोचकर कहींबार डर लगता है।
एक सवाल है,
वैसे तो छोटी से छोटी बात समझ जाते हो,
यह बात क्यों नहीं समझ पाए।
बोलते है पर इसलिए क्योंकि,
दुनिया के बुरे लोगों से तुम दूर रहो।
जानते है! तुम्हें यह सब कहने का कोई हक नहि है,
पर क्या करे! बिन कह रह नहीं पाये।
पता है क्यों........ क्योंकि
यह दिल हमेंशा तुम्हें खुश देखना चाहता है,
यह दिल हमेंशा तुम्हें मुस्कुराते हुए देखना चाहता है।।
_Miss Chhotti🥰