कल यानी 26 जुलाई को सनी देओल की आने वाली फिल्म (गदर 2) का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है | इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च होने का सभी दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे , वो (दर्शक) जानना चाह रहे थे कि आखिरकार इस बार फिल्म की कहानी क्या होने वाली है? कल ट्रेलर लॉन्च करने के बाद फिल्म के निर्माता (अनिल शर्मा) ने दर्शकों का यह लंबा इंतजार अतंत समाप्त किया |
आखिर फिल्म की कहानी क्या होने वाली है?????
फिल्म की कहानी शुरू होती है सन् 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले युद्ध से | जहां सभी ओर Crush India और अगले शुक्रवार , दिल्ली हमारी होगी के नारे लगाए जाते हैं | यहां फिल्म के एक सीन में सनी देओल यानी तारा सिंह किसी को यह बताते हुए नजर आते हैं कि 'तुम जानते हो तारा सिंह कौन है, जाकर दुश्मनों से पूछो मेरे बारे में' | फिल्म में एक बार फिर सनी देओल (तारा सिंह) के साथ में अमीषा पटेल यानी सकीना नजर आने वाली है और उनके साथ उत्कर्ष शर्मा भी लीड रोल में दिखाई देंगे,जो उनके बेटे (जीते) का किरदार निभाएंगे | उत्कर्ष शर्मा वही है जिन्होनें गदर में सनी देओल (तारा सिंह) और अमीषा पटेल ( सकीना) के बेटे का किरदार निभाया था | फिल्म में तारा सिंह का दमदार रूप एक बार फिर देखने को मिलता है जब अपने बेटे को बचाने जाते हैं | फिल्म में दमदार डायलॉग भी देखने को मिलेंगे | अब बात करे फिल्म के संगीत की तो एक बार फिर दर्शकों को 2001 में आई गदर फिल्म के गीत सुनने को मिलेंगे, जैसे.... उड़ जा काले कावा, मै निकला गड्डी लेके.....
और कुछ नए गीत भी होंगे | बता दें कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अगस्त को यानी स्वतंत्रता दिवस से 4 दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी | अब देखना यह होगा कि दर्शकों को कितनी पसंद आने वाली है गदर 2.......