एक देर रात जब जॉन कब्रगाह के पास से गुजर रहा था तब उसने चिजेल और हथौड़े की आवाज सुनी . वहां उसने एक आदमी को कब्र के पास बैठ कर चिजेल और हथौड़े चलाते देखा . जॉन ने उस आदमी से पूछा “ इतनी रात इस कब्र पर क्या कर रहे हो ? “
उस आदमी ने कहा “ कब्र पर मेरे सरनेम HARE का स्पेलिंग गलत लिखा है - HAIR . आजकल के मिस्त्री भी कितने बेवकूफ हैं , वही सुधार रहा हूँ . “ 😜😜