Quotes by Meera Singh in Bitesapp read free

Meera Singh

Meera Singh

@meerasingh3946


तुम मीत मेरे
तुम प्रीत मेरे
मेरे जीवन का संगीत हो तुम
तुम दूर नही
तुम पास नही
मेरे ऐसे मनमीत हो तुम। ।

मीरा सिंह

Read More

एक बात पूछे
-----------------
----------------
तुम ठीक तो हो न।।

मीरा सिंह

Hey

epost thumb

Hey

हर-हर महादेव 🙏

Hey

epost thumb

जीतनी सिद्दत से तुमने मुझमें कमिया खोजी
एक बार मेरी आँखों मेें भी देख लेते
तुम्हें उनमें मोहब्बत भी दिख जाती।।

मीरा सिंह

Read More

साँसों में उलझन
आंखों में नमी सी रहती है
हर दम ये सांसे थमी-थमी सी रहती है
सब है मगर फिर भी न जाने क्यों तेरी कमी सी रहती है।।

मीरा सिंह

Read More

तेरी हर बात में मेरा सदा यूँ हासिल के खो जाना
याद आता है अक्सर वो मुलाकातों का जमाना
तेरा वो एक बार बुलाना
और मेरा तडपकर मिल जाना।।

मीरा सिंह

Read More