Quotes by Meera Singh in Bitesapp read free

Meera Singh

Meera Singh

@meerasingh3946


तेरी पलकों के साये में
मैं खुद को खोकर आई हूँ
न जाने किस मोड़ पर
मैं खुद को छोड़ आई हूँ ।।
तुझे खुद में बसाकर
मैं जहाँ को भूल आई हूँ
तेरे संग चार पल में मैं
सौ जनम को जी कर आई हूँ। ।

मीरा सिंह

Read More

खुदा का खौफ खा बन्दे
तुझे सभी करनी का हिसाब देना होगा।
तकलीफें ही लिखी है उसने गर तेरे लिए
तो तुझे उसी हाल में जीना होगा।।

सुप्रभात
मीरा सिंह

Read More

मैनें तुमको है चाहा तुम्हारे बिना
मैनें हर पल बिताया तुम्हारे बिना
मशरूफ रहे तुम यूँ जीवन के जाल में
मुझको जीना ना आया तुम्हारे बिना। ।

मीरा सिंह

Read More

कभी आंखों में आंसू
तो कभी चेहरे की उदासी छुपाई है
तुम्हें क्या मालूम तेरे वापस आने के इंतजार में
मैनें कितनी सदियाँ बिताई है।।

मीरा सिंह

Read More

साहस से जिसने जीना सीखा
हार कभी न मानी है
हर बच्चें को जिसने शिक्षित करने की
अपने मन में ठानी है।।
भाषा में जिनके अपनापन है
बच्चों के सबसे प्यारे है
शिक्षा को सरल बनाते है
अपनेपन से सिखलाते है।।
शब्दों में जिसके जोड़ नही
शिक्षा का कोई मोल नही
ये हर बच्चें का अधिकार है
जो हर बच्चें की ढाल है।।
पटना को स्वर्ग बनाया है
जिसने परचम लहराया है
पैसों की खातिर न रूकता
बच्चों का संसार है।।
डाटे भी जिनकी मीठी है
ज्यों गुड़ में लगती चीटी है
भारत के भविष्य में जिनका
बहुत बड़ा योगदान हो।।

भारत के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर को समर्पित चंद पंक्तियाँ
कृपया आप लोग मुझे बताए खान सर की क्लास कौन-कौन देखता है।।

मीरा सिंह

Read More

अकेली हूँ अकेली ही
अकेलेपन से लड़ती हूँ
फफक जाता है जब मन मेरा
मैं अन्तर्मन से लड़ती हूँ
कृष्ण के प्रेम में पड़ी ज्यों मीरा
जमाने भर से लड़ती है
अकेली हूँ अकेली ही
अकेलेपन से लड़ती हूँ
सवालों से घिरा जीवन
जिसे जीती न मरती हूँ
फफक जाता है जब मन मेरा
सवालातो से लड़ती हूँ
तेरा यूँ छोड़कर जाना
तेरा जाना व न आना
तुझे बस याद कर साथी
मैं जज्बातों से लड़ती हूँ
अकेली हूँ अकेली ही
अकेलेपन से लड़ती हूँ। ।

मीरा सिंह

Read More

बहुत परेशान हूँ
आकर मुझे संभाल लो।।

मीरा सिंह

होके भाई-बहन सवार
करने सृष्टि का कल्याण
आये आये है बाबा
स्वयं जगन्नाथ
जो है स्वयं काल अवतार
भर के हृदय मेें प्रेम अपार
बाबा जगन्नाथ आये है
काशी वासियों के द्वार
होके भाई-बहन सवार
शत-शत कोटि तुम्हें प्रणाम
करने हम पर ये उपकार
देकर प्रेम के मोती अपार
आये-आये है बाबा
स्वयं जगन्नाथ। ।

भगवान जगन्नाथ के चरणों में समर्पित
मीरा सिंह

Read More

जन्मदिन पर तेरे उपहार क्या दूँ
खुदा ने दिया है सबकुछ मेरे दोस्त मै तुझे क्या दूँ।
खुश रहे तू हमेशा यही दुआ है मेरी
इसलिए अपनी जान तेरे नाम कर दूँ ।।

जन्मदिन की शुभकामनाएँ
मीरा सिंह

Read More

वो खुश है किसी और के संग
तो मुझे मलाल कैसा
मैं उसे खुश भी न देख पाऊँ
तो मेरा प्यार कैसा।।

मीरा सिंह