*Love at first sight*
क्या बताएं उसके पहले दीदार के बारे।
हमारे पहली नज़र वाले पहले प्यार के बारे।
समां कुछ ऐसा था नज़रों की राह उन्हीं पर टिकी थी।
और दिल का तो हाल न पूछें धड़कन वहीं रुकी थी।
वो था लंबे लडको में से एक पर हरकतों से बिल्कुल बंदर।
मेरा छोटा सा कद , पढ़ाई में थी सिन्सियर।
मेरा पहला प्यार आज भी एक सपना लगता है।
कैसी थी वो बोंडिंग जो तू आज भी अपना लगता है।
अब दूर है फिर भी तेरे नाम से आज भी मेरे गालों पर ब्लश है।
सॉरी यार मैं तुझे कह ही नहीं पाई तू मेरा ऑनली क्रश है।
दोस्ती है और हमेशा रहेगी उसे तो कभी नहीं भुलाउंगी।
पर उस दोस्त का नाम कभी नहीं बताउंगी ।
Srishti Tiwari Shaan
-srishti tiwari