#होठो_में_मुस्कान_और_दिल_में_दर्द
तरसती रहोगीं मेरी एक झलक पाने को
जब तेरी दुनियां से बहुत दूर चले जायेंगे
कराके अपने प्यार का एहसास तुमको
हम मिलने को कर मजबूर चले जायेंगे
होठो में मुस्कान और दिल में दर्द होगा
जब वफ़ाओं से कर रूबरू चले जायेंगे
गीत बनकर ज़ुबाँ में तेरे हर पल आऊँगा
वो गली वो शहर कर मशहूर चले जायेंगे
ये दिल तोड़ने की सजा मिलेगी तुझे भी
जब तेरी दुनियां से बड़ी दूर चले जायेंगे
सादगी भरी मोहब्बत पे मर मिटे है जो
वो इश्क़ निभा कर बेकसूर चले जायेंगे
©® प्रेमयाद कुमार नवीन
जिला - महासमुन्द (छःग)