मेरी किसमत शायद तुम्हारी जितनी अच्छी नहीं है इसलिए शायद तुझे मेरा प्यार मिल गया होगा|
फ़िर भी मैं ज्यादा खुश हूँ क्योंकि तुझे तो उसका प्यार सिर्फ़ इस दुनिया में मिल रहा है लेकिन मुझे तो उसका बेहद प्यार बहुत सारी दुनियाओं में मिल रहा है|
तुम उसके साथ सिर्फ एक दुनिया में खुश हो लेकिन मैं उसके साथ अपनी बहुत सारी दुनियाओं में बहुत खुश हूँ|
इसे शायद सच्चा प्यार कहते हैं और मुझे यकीन है कि एक दिन मेरा प्रेमी मेरे सच्चे प्यार को समझेगा और वह तुमसे रिश्ता तोड़कर मेरे पास दौड़ आएगा|