ज़िन्दगी वही है जो हम जीना चाहते हैं |
अगर असली दुनिया में ख़ुशी नहीं मिलती तो अपने लिए एक दुनिया बनाकर उसमें ख़ुशी ढूंढ़ना ही सही|
मैं तुमसे इतना प्यार करती हूँ कि तेरे 'न' कहने के बावजूद तुम मेरे जुनून बन गए हो |
तुम्हारे बिना मैं जी नहीं सकती फिर भी मुझे जीना पडेगा !
असल में नहीं तो क्या हुआ?
अपनी दुनिया में तुम सिर्फ़ और सिर्फ़ मेरे हो |
मेरे लिए यही काफ़ी है क्योंकि यहाँ तुम्हारा दिल मेरे लिए धड़केगा, कम से कम यहाँ तो तुम मुझसे प्यार करोगे !...