आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में घर तिरंगा की विचारधारा के साथ आगमन काव्य मंच की तरफ से प्रथम काव्य गोष्ठी का आयोजन दिनांक 15 अगस्त 2022 की शुभ संध्या पर मेरे निवास स्थान कलाली, वडोदरा पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर डॉ हिमांशु पांडे जी के उपस्थिति में मैं रश्मि रंजन, आदरणीय राखी कटियार जी आदरणीय गौतम सागर जी आगमन के सदस्य की सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का विषय - देशभक्ति, देश प्रेम एवं नारी सम्मान की भावनाओं से प्रेरित रहा।
कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना एवं संचालन डॉ राखी सिंह कटियार ने किया।
इसके बाद श्रीमती रश्मि रंजन द्वारा आगमन काव्य मंच का परिचय, रुपरेखा और कार्य प्रणाली का विस्तृत विवरण आमंत्रित कवियों को दिया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में डॉ रचना निगम जी एवं श्रीमती मालिनी पाठक द्वारा मुख्य अतिथि को अतीक का पेड़ व पुष्प गुच्छ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में काव्य पाठ के लिए आमंत्रित कविगण श्री मेजर हिमांशु पांडेय, श्रीमती राखी कटियार, श्री गौतम सागर, श्रीमती रश्मि रंजन श्रीमती रचना निगम, श्री रंजन मिश्र बिरागी, श्री ऋतेश त्रिपाठी, श्रीमती मालिनी पाठक, श्री दीपक नायकवाड़, श्री राजीव सक्सेना रहे।