जब शान से ये इठलाता है
ये रंग तिरंगा मुझे भाता है
रंग केसरिया प्रतिक बलिदान का
मुझमें हिम्मत भर जाता है
रंग सफेद प्रतिक शीतलता का
जीवन में शांति भर जाता है
रंग हरा धरे संदेश उर्वरता का
खुशहाली जीवन में भर जाता है
मैं आन तिरंगा लिखता हूँ
मेरी शान तिरंगा लिखता हूँ
मैं रंग तिरंगा लिए फिरता हूँ।
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनंत शुभकामनायें 🇮🇳❤️🇮🇳
@रश्मि