अरे , ओ मूषक राज.... !!!
ये पकड़िए सारे मोदक,
और जल्दी से यहां से भाग चलिए
वरना नंदी हमारे सारे मोदक
चट कर जायेंगे
और कार्तिकेय भैया
उनका पूरा - पूरा सहयोग देंगे
आखिर उन्हें मुझे परेशान करने में
बड़ा आनंद जो आता है
चलिए ..., चलिए मूषक राज
भाग चलिए यहां से
इससे पहले कि माता या फिर अन्य कोई
हमें ये मोदक लेते देख ले ....।
- अरुंधती गर्ग ( मीठी 😊 )
आप सभी को गणेश महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐🌺🌺🌺