"रिश्ता रूह से रूह का"
"तुम सा भला प्यार मुझे कौन करेगा।
तुम से बेहतर ख्याल मेरा कौन रखेगा।।
तुम्हारे आने से ही जीवन में बहार आई है
जीवन में खुशियों का रंग भला कौन भरेगा।
जिंदगी के सफर में मिलेंगे और भी राही तुम्हें।
रिश्ता रूह से जुड़ा तो हमें, दूर भला कौन करेगा।
माना मुझसे भी बेहतर तुम्हें और मिलेंगे।
पर मुझ से ज्यादा ऐतबार भला कौन करेगा।
मैंने अपनी सारी आरज़ू तुम्हारे नाम दी है।
तुम्हें मुझसे भला ज़्यादा प्यार कौन करेगा।।"
अम्बिका झा ✍️
-Ambika Jha