हम तो मोलेक्यूल को stable बना रहे थे,
पर वो हमको ही अनस्टेबल कर गया...
ये H2so4 से रिएक्शन करते करते,
हमारे सुकून को ही जला डाला...
इंग्लिश के depression से लेके
Physical के depression तक का सफर किया...
Colorless मे से गुलाबी कलर लाते लाते,
हमारी जिंदगी के रंगों को खो दिया...
फिर भी,
जितने मजे इलेक्ट्रॉन को घुमाने में आया,
वो किसी और मे नहीं आया..
पढ़ने के लिए तो और भी बहुत कुछ है.. लेकिन,
इस दिल को तो सिर्फ CHEMISTRY ही भाया...