लड़ना
सब जा रहा है
अब बीमार हो रहा हैं
कब लडूं डर से
अब न जा घर से
क्या संभाला मर के
ज़िंदगी से लड़ना तुझको न आता
इसलिए तुम अब सोता
तुम हो बेफिक्र, तुम हो बेख़याल
तुम हो बेफिक्र, तुम हो बेख़याल
तुम बनी बेख़बर
पहले तुम थी राज
अब हो सिर्फ तुम सांझा
लड़ना तुमको न आता
इसलिए तुम जाई, हम रोई
कुछ करना मतलब मरना न
करना मतलब लड़ना हो
कोई ख़ाब न तुझे है ना रें
इसलिए तुम सोई
हमका क्या मर्ज़ी
तेरा हो सारा ज़िद
करो या मरो
फैसला करने की हक
तुझको देती रब्ब
पर तुम क्यों इस्से बेकार बनती रें
ज़िंदगी में लड़ना तुझको न आता रें
इसलिए तुम अब बनि तारा
क्यों छोड़ दीं तनु की सहारा
ज़िद छड़ों जिंदा रहो
ये मेरा थी दुआ, दुआ
पर तुम क्यों मौत की हुआ
जान रब्ब की वरदान हूं
नजाने जान को छोड़ती है क्या तुने
पहले तुम थी राना
अब क्यों बनि चन्ना
पहले हो हमारा
अब हो सिर्फ सितारा
क्यों करती ये सारा
ये गलती न यारा
जिंदगी से लड़ना तुझको न आता
इसलिए तुम बनि यार से याद
ज़िंदगी से लड़ना तुझको न आता रें