अभी तो चलना शुरू किया हैं
रास्ता बड़ा लंबा है,, पर
होंसला भी उनसे कुछ कम नहीं हैं
बड़ा मुश्किल है, थक जाओगे, आसन नहीं हैं
अरे छोड़ो ईन पुरानी बातों को,,
जब रास्ता ही मनपसंद हो तब,
तूफ़ानों को भी गले लगाने को जी चाहता हैं
मंजिल की खोज में नहीं निकले हैं,,
आगे बढ़ते रहना है, मुसाफिर बन जाना हैं
इंतजार है उस वक़्त का जब दो पल ठहरना हैं,,
खुली आँखों से ख्वाब को पुरा होतें देखना हैं
खुद की राह खुद से ही बनानी हैं
तलाश किसी साथी की नहीं,,
ये जो साँसे चल रही है, वहीं काफी हैं
हर पल जी भरके जीना हैं
अभी तो चलना शुरू किया हैं !!! 🤍
- Heena Pansuriya