माखन चुराकर जिसने है खाया,
हर घर की मटकी जिसने है तोड़ी,
नंन्द यशोदा का जो है दुलार
ब्रिजवाशी नंन्द लाल कनैया
बंसी बजा कर जिसने है
गोपियो और राधा संग रास रचाई
मित्रता और प्रेम वास्तविक
अर्थ है जिसने बताया
सत्य धर्म की परिभाषा है जिसने संमझाया
भगवतगीता का सत्य ज्ञान संसार
को जिसने है संमझाया
खुशी बनाओ उसका जन्मदिन
जिसने हर समय सही रास्ता है हमे दिखाया
जन्माष्टमी की सबको हार्दिक बधाई