1⃣ हरबात पर राजनीती ना हो।
2⃣ मुसीबत के वक्त सब एकजुट होकर काम करें,
सब एक-दूसरे का साथ दे,भेद-भाव ना करे,
और सरकार पर आरोप ना ड़ाले बल्कि उसका
साथ दे और मुसीबत से बाहर निकले।
3⃣ हर नागरिक खुद जागृत हो और देश के नागरिक
के नाते अपना हक जताने से पहले देश के प्रति
अपना फर्ज अदा करे, और देश को आगे बढ़ाने
मे अपना सहयोग दे।
- Yashkrupa