सफल होने तक प्रयास करो
असफलता पर वार करो
किसी भी तरह के द्वन्द में मत उलझो
अपना ध्यान समाधान पर लगाओ
बार-बार चाहे गिरते रहो
लेकिन मानसिकता खड़े होने की रखो
बाधाएं जो भी आये उन्हे हटाओ
उन्हे हटाने को साहस से काम लो
प्रयास अपना करते रहो
चारो ओर तुम्हारी दृष्टि हो
कैसे और क्या करना हैं
उसके लिए चिन्तन, मनन और अध्ययन करो
अपने आपको मानसिक रूप से तैयार रखो
जो कुछ करना हैं उसमें लग जाओ
प्रयास में न कुछ कमी हो
सफलता ही तुम्हारा अंतिम लक्ष्य हो