जब दिल तुम्हारा अपना हो और बातेँ
सारी उसकी हो..
जब साँसे तुम्हारी अपनी हो और खुशबू
आती उसकी हो..
जब हर तरफ वो नजर आए और उसकी याद
सताती हो..
जब नीँद आँखो से ओझल हो और उसके ख्वाब
सताते होँ..
फिर खुद को धोखा मत देना और उससे जाके
कह देना..
इस दिल को मोहब्बत है तुमसे...
इस दिल को मोहब्बत है तुमसे...!!