जीवन रूपी युद्ध में सफलता के लिए लडना होगा
कभी अपने आप से
कभी अहंकारी प्राणियों से
कभी परिस्थितियों से
कभी धोखेबाजो से
जीवन रूपी युद्ध में सफलता के लिए लडना होगा
कभी राह में आयी रुकावटों से
कभी समस्याओं से
कभी जीवन की विसंगतियों से
कभी भूत के पश्चाताप से