इतने लोग सवाली क्यो है?
सब भरे हुए पर खाली क्यो है??
चेहरे पर मुस्कान सजी है,,,
अंतर्मन में गाली क्यों है???
सब चेहरों में दस चेहरे हैं,,
सब आँखों के अंदाज़ कई,,,
हंसकर रोकर कोई दर्द बताये,,
कोई सीने में छुपाये राज़ कई,,,
दुनिया अज़ब निराली क्यों हैं??
सत्य की रातें काली क्यो है??
चहरे पर मुस्कान सजी है,,,
अंतर्मन में गाली क्यों हैं??
@Pawan"अन्जान"