प्यार करने में कोई बुराई नहीं हे ओर कई लोग तो प्यार को दुःख का ज़रिया मानने लगते हे,
कोई इंसानसे प्यार कारनेमे कोई बुराई नहीं हे, बुराई हे तो यह सोचनेमे में की में इसको जितना चाहता हु उतनाही वो भी मज़े चाहे!
शायद ईश्वर से हम इसीलिए प्यार करते क्यूँकि उन्होंने सामने कभी प्यार पानेकी की आशा नहीं रखी, सिर्फ़ दिया हे।