जिस एक नाम से कभी
नोटीफिकेशन में बहार हुआ करती थी,
जिस एक नाम से कभी
नोटीफिकेशन में बहार हुआ करती थी,
आज वो एक मेसेज भी आने को मानो पूछता है;
इतनी दूरी तो कभी नहीं थी
की तेरे साथ होने पे सवाल हो,
इतनी दूरी तो कभी नहीं थी
की तेरे साथ होने पे सवाल हो;
पर न जाने क्यों आज ये फोन
तुझे कोल करने को सोचता है ..!!
मसला तेरे जाने का नहीं है
मसला तेरे जाने का नहीं है
पर ये जो तू जा के वापिस आता है
दर्द बस उसी बात का है !!
- Pinkal Makwana