कभी तो तू मेरे सामने आ रे
मेरे सीने से तेरी याद ले जा रे
धड़कनो को भी , साथ अपने ले जा रे
मेरे दिल में और का खयाल ना आये रे
तेरी जुस्तजू , तेरी आरजू ,बस तेरा ही खयाल है
आ के ले जा रे..... मेरे ख्वाबों को ....
तेरी पलको पे सजा जा रे
कैसी है ये गम गिनिया , मिटाते मिटती ही नहीं
खुशी की चादर में लिपटा के , उसे मिटा जा रे
ज़िन्दगी परेशान है , दिल हैरान है
आके सुल्हे तू मुझसे मेरा करा जा रे .....
हम बिछड़े नहीं , ना जुदा हुए है
आ के तु , तुझे तु बना जा रे
कभी तो तू मेरे सामने आ रे
मेरे सीने से तेरी याद ले जा रे
- "उपेन"