motivation का शाब्दिक अर्थ प्रेरणा ।
जब हम अवसाद की स्तिथि में होते है तब हमें motivation की आवश्यकता होती है ।
मोटिवेशन क्या है ?
मेरे हिसाब से एक ऐसी ऊर्जा या प्रेरणा जो हमे नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर ले जाये ।
बहुत से लोगो ने इसकी बहुत ही अच्छी परिभाषाये दी है और बहुत ही बाते कही है जो मैं यहां पे न तो कहना चाहता हु और न ही बहुत जनता हु ।
मैं अपने हिसाब से आपको यहां पे बता रहा हु .....
जब हम डिप्रेशन (अवसाद ) की स्तिथि में होते है अर्थात मन के अंदर कुछ करने की इच्छा का न होना, हताशा, निराशा जब घेर ले जीने की चाह न हो उसे ही डिप्रेसन कहते है । कभी कभी ब्यक्ति डिप्रेसन में ब्यक्ति आत्महत्या जैसे कदम भी उठा लेता है उस स्तिथि में हमे मोटिवेशन की आवश्यकता पड़ती है ।
आज कल तो इसके सेमिनार , क्लासे आदि ब्यापक रूप से शुरू हो गए है और यह एक ब्यापार के रूप में भी खड़ा हो रहा है , पर इन जगहों पर जाने से पहले एक बात जरूर सोचनी चाहिए कि वे हमें क्या देते है ?
सिर्फ कुछ बाते .....और हम सुनते है ।
नही वह ब्यक्ति आपके अंदर की शक्ति का आपको एहसास कराता है इसी को हम प्रेरणा कहते है ।
संस्कृत में एक प्रचलित वाक्य है "अहं ब्रम्हास्मि " अर्थात 'मैं ही ब्रह्म हु ' ।
अर्थात मैं ही सब कुछ हु , मेरे अंदर वह शक्ति है जिससे मैं कुछ भी कर सकता हु ।
किसी ने कहा है कि जब आप अंधेरे से घिर जाए तो जिंदगी शुरु करने का वही सही समय होता है । एक कदम बढ़ाए जिंदगी की ओर और फिर देखे जिंदगी हसीन हो जाएगी ।
हमारे अंदर वो सारी शक्तियां है बस हम महसूस नही कर पाते है और जो महसूस कर लेता है वह जिंदगी के लुफ्त उठाने लगता है ।
तो मित्रो उठो और और अपने अंदर की शक्ति को पहचानो और एक कदम जिंदगी की ओर बढ़ाओ ।
साभार " हरेंद्र सिंह विशेन "