अल्फ़ाज़ की दुनिया #KAVYOTSAV
जादू सा है अल्फाज की दुनिया में,
प्यार, मोहोब्बत , दर्द मरहम ने तराशा है इसे,
अहसास बया करने का ज़िक्र हो तो बादशाह बन सर आँखों पर उतारा है इसे,
मरहम सा लेप बनकर तकलीफों का अंत करदे,
या तीर बनाकर भी दिल में उतारा है इसे,
फरियाद बनकर ईश्वर की भी शरण ली है इसने,
कभी प्यार की नगरी में अहसासों का कत्लेआम भी किया है,
हर जगह कायम है हवाओं के रुख की तरह, कभी बनकर जहर रगों में भी उतारा है इसे, दिवानगी की हद तक तो बगावत करदे ,
जुबां पे आकर जो बदनाम सरे आम करदे,
हर ख़ुशी में बनकर तमन्ना दिल को सुकुन भी देता है,
कभी बनकर कर अलगाव दूरियों को भी पनाह दी है इसने,
इतना आसान नही है अल्फाज़ो के चक्र से निकल पाना,
कभी उम्र लग जाती है इन्हें लवों का रास्ता दिखाने में,
जिद पे आये तो दिल मे रहकर तूफान मचाने लगते है,
तड़प बन जाये किसी की तो आँखों के जरिये ख़ुद को बहाता भी है,
न कोई रोक पाया इसके बहाव को न कोई रोक सकता इसके सैलाब को,
हाँ सच ही तो हैं जादू सा ही तो है अल्फाज़ो की दुनिया मे।
धन्यवाद
सोनिया चेतन कानूनगों