#KAVYOTSAV -2
एहसास तेरा ,मुझे तुझसे जुदा होने नही देगा,
ठहर जाऊ तेरी बाहों में मै उम्र भर,ये ख़ुदा होने ना देगा
कैसे मोह के धागे में बांध डाला मुझे,ड़ोर कच्ची है पर दिल टूटने ना देगा,
खुशियाँ, सुख दुःख मोहोब्बत हर लम्हे को जिया है तेरे साथ इस जीवन मैं।
बेबस हूँ मैं, ये वक़्त बेरहम फिर से जीने की मोहलत ना देगा।
धन्यवाद
सोनिया चेतन कानूनगों