तू दौड़ में अव्वल आये
ये ज़रूरी नहीं,
तू सबको पीछे छोड़ दे
ये भी ज़रूरी नहीं।
ज़रूरी है तेरा दौड़ में
शामिल होना,
ज़रूरी है तेरा गिर कर
फिर से खड़े होना।
ज़िन्दगी में इम्तिहान
बहुत होंगे,
आज जो आगे हैं
कल तेरे पीछे होंगे।
बस तू
चलना मत छोड़ना,
बस तू
लड़ना मत छोड़ना !!!
कुछ रिश्ते हैं.....
इसलिए चुप हैं.....
कुछ चुप हैं.....
इसलिए रिश्ते हैं.....!.
कद बढ़ा नहीं करते ,
ऐड़ियां उठाने से,
उचाइयां तो मिलती हैं ,
सर झुकाने से.......