? *अन्न का आदर* ?
एक बालक रोजाना स्कूल में खाना खाते वक्त
टिफिन पूरी पोंछ कर खाता
एक कण भी न बचाता।
उसके दोस्त उसका मज़ाक उडाते।
एक ने पुछा,''
तुम रोजाना टिफिन में एक कण भी नही छोड़ते?
उसका जवाब था...
''यह मेरे पिता के प्रति आदर है
जो इसे खरीद कर लाते हैं।
और माँ के प्रति आदर है
जो सुबह जल्दी बडे चाव से इसे बनाती हैं।
यह आदर उन किसानों के प्रति है
जो खेतों में कड़ी मेहनत से इसे पैदा करते हैं।"
अतः जूठा छोड़ने में अपनी शान न समझे।
?सदैव अन्न का आदर करे।?
??????????
═════════════════