#LoveYouMummy
प्रिय माँ,
ये खत तेरे नाम,जिसमें समेटी है मैंने मेरे प्यार की कश्ती,जिसकी पतवार तू है, समेटा है आसमान जिसकी बौछार तू है, और समेटी है सारी दुनिया मेरी दुनिया जिसकी रचियता तू है, आभार देने के लिए शब्दों की नहीं मैंने अपनी पलकों से याचना की है, ये सदा तुझे मुस्कुराता देखे यही खुदा से दुआ की है। मेरा तो खुदा भी तू है और जन्नत भी तू, किस तरह तुझे शुक्रिया करू मेरे तो लब्ज़ भी तू है और खामोशी भी तू। कहा नही है तू ये मुझे भी मालूम नही। जहाँ तलक ये दुनिया है हर जगह है तू।
धन्यवाद
सोनिया चेतन कानूनगों