मोह में हाथ मुट्ठी बन जाता है — अपनेपन के नाम पर जकड़ लेना, डर के कारण पकड़ कर रखना। इसमें अपनापन कम और खो देने का भय ज़्यादा होता है, इसलिए पंछी सुरक्षित नहीं, कैद महसूस करता है।
प्रेम में हथेली खुली होती है — भरोसा, आज़ादी और सम्मान के साथ साथ चलना। यहाँ पंछी ठहरता भी है और उड़ने की आज़ादी भी रखता है, क्योंकि उसे बाँधा नहीं गया, समझा गया है।
🌿 सीख:
जो पकड़कर रखा जाए वह मोह है,
और जिसे उड़ने की आज़ादी दी जाए — वही सच्चा प्रेम है।