हम दूर हैं, पर एक-दूसरे से जुदा नहीं हैं... सांसें अलग चलती हैं, पर दुआ अब भी एक-सी हैं...
तेरा नाम आज भी मेरी हर दुआ में ज़िंदा है... और मेरा इंतज़ार आज भी तेरी खामोशी में ज़िंदा है...
सच्चा प्यार वो नहीं जो पास आकर खत्म हो जाए... सच्चा प्यार वो है, जो दूर रहकर भी धड़कनों में ज़िंदा है...
अगर मिलना लिखा है, तो वक़्त रास्ता खुद बना लेगा... और अगर न भी मिले, तो ये प्रेम उम्र भर रूह में ज़िंदा है
- Hemant Bhangawa