भक्ति प्रार्थना 🌸
जैसे एक छोटा बच्चा चलता है,
ठोकर खाता है, गिरता है,
तो माता-पिता दौड़कर आते हैं,
उसे गोद में भर लेते हैं, सहला देते हैं—
"डर मत, हम हैं न!"
वैसे ही, हे शिव–शक्ति,
मैं भी आपकी नन्ही बच्ची हूँ।
बहुत थक गई हूँ इस जीवन-पथ पर,
गिरते-संभलते अब और नहीं चल पा रही।
मेरे छोटे-से हाथ को पकड़ लीजिए,
एक हाथ बाबा भोलेनाथ का,
दूसरा हाथ जगतजननी माँ का—
और बीच में मैं, आपकी लाड़ली।
जैसे माता-पिता थाम लेते हैं अपने बच्चे को,
वैसे ही आप दोनों मेरे हाथ थाम लीजिए।
मेरी थकान हर लीजिए,
मेरे आँसू पोंछ दीजिए।
प्रभु, मैं बस आपकी शरण में नन्हीं बच्ची हूँ,
ना कुछ जानती, ना कुछ समझती।
बस इतना भरोसा है—
जब आप दोनों साथ हैं,
तो कोई गिरावट मुझे तोड़ नहीं सकती।
---