खाली कागज़ में तेरा नाम लिखूंगा
, उस कागज़ में हर एक दास्तान लिखूंगा
दरवाज़े की खड़खहट में तेरा नाम लिखूंगा
मेरी झांकती हुई खिड़कियों में तेरी पहचान लिखूंगा।
एक चाय के प्याले में तेरा नाम लिखूंगा
एक चाय के कप में जिंदगी की बात तेरे नाम लिखूंगा
सात जन्मों का साथ तेरे नाम लिखूंगा
उस ख्वाब को ख्वाब में देखा, ये सरेआम आम लिखूंगा||